झालावाड़. सरकार ने बैंकिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने और ग्रामीण क्षेत्र में एटीएम की कमी को पूरा करने के लिए मोबाइल एटीएम वैन की पहल की थी. जिसमें बैंक और एटीएम की कमी वाले क्षेत्रों में मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से लोगों को कैश की व्यवस्था करवाई जानी थी. लेकिन ईटीवी भारत की टीम ने जब झालावाड़ जिले में मोबाइल एटीएम वैन को लेकर पड़ताल की तो अनेक चौंकाने वाली बातें सामने आई.
एटीएम वैन के बारे में ना तो लोगों को पता है और ना ही बैंक का कोई इंटरेस्ट
सरकार ने बैंकिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने और ग्रामीण क्षेत्र में एटीएम की कमी को पूरा करने के लिए मोबाइल एटीएम वैन की पहल की थी. जिसमें बैंक और एटीएम की कमी वाले क्षेत्रों में मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से लोगों को कैश की व्यवस्था करवाई जानी थी. लेकिन ईटीवी भारत की टीम ने जब झालावाड़ जिले में मोबाइल एटीएम वैन को लेकर पड़ताल की तो अनेक चौंकाने वाली बातें सामने आई.
झालावाड़ के लोगों का कहना था कि मोबाइल एटीएम वैन के बारे में सुना तो है कि एक चलती फिरती एटीएम मशीन होती है. जो अन्य राज्यों और जिलों में यह चलती है लेकिन आज तक हमने झालावाड़ में नहीं देखा. वहीं कुछ लोगों का तो यह कहना था कि हमने तो यह शब्द सुना ही पहली बार है. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना था कि मोबाइल एटीएम वैन को अन्य जिलों में तो देखा है लेकिन झालावाड़ में नहीं देखा. मोबाइल एटीएम नहीं होने के कारण जिस दिन बैंक बंद रहता है और एटीएम मशीनों में पैसे नहीं होते उस दिन कैश को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.