राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाटन प्रीमियर लीग-2020 का खिताब निर्भया क्लब के नाम - राजस्थान न्यूज

झालरापाटन में निर्भया क्लब ने पाटन प्रीमियर लीग-2020 का खिताब अपने नाम कर लिया. निर्भया क्लब ने फाइनल मैच में 30 रन से पैंथर क्लब को मात दी.

Jhalawar news, Patan Premier League -2020, झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
पाटन प्रीमियर लीग-2020 का खिताब निर्भया क्लब के नाम

By

Published : Feb 16, 2020, 10:08 AM IST

झालावाड़.जिले के झालरापाटन के एसटीसी ग्राउंड में चल रहे पाटन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में निर्भया क्लब ने पैंथर क्लब को 30 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं मुकाबला जीतने वाली टीम को 51 हजार रुपए की राशि से पुरस्कृत किया गया. साथ ही विजेता और उपविजेता टीम को स्मृति चिंह भेट किया गया.

पाटन प्रीमियर लीग-2020 का खिताब निर्भया क्लब के नाम

झालरापाटन के एसटीसी ग्राउंड में चल रही पाटन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में निर्भया क्लब ने जीत हासिल की. फाइनल मुकाबले में पैंथर क्लब के कप्तान रिजवान अहमद ने टॉस जीत कर निर्भया क्लब को पहले बलेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ऐसे में पहले बलेबाजी करते हुए निर्भया क्लब ने निर्धारित 10 ओवर में 131 रन बनाए. वहीं जवाब में पैंथर क्लब 10 ओवरों में 101 ही रन बना पाई. इस तरह निर्भया क्लब ने फाइनल मैच 30 रन से जीते हुए खिताब अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें.दुल्हन की जगह केजरीवाल से 'प्यार' का इजहार, जोधपुर के दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'आई लव केजरीवाल'

मुकाबले के बाद सम्मान समारोह में विजेता टीम को 51 हजार रुपए की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही विजेता और उपविजेता रहे टीम के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया. बता दें कि फाइनल मुकाबले से पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्रगान के बाद मुकाबला शुरू किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details