राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकिया गोहाएन होंगे झालावाड़ के नए जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट - झालावाड़ न्यूज

निकिया गोहाएन को झालावाड़ का नया जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है. गोहाएन इससे पहले जल संसाधन विभाग जयपुर में संयुक्त शासन सचिव के पद पर तैनात थे.

Nikia Gohain is new District Collector, झालावाड़ न्यूज
निकिया गोहाएन झालावाड़ के नए जिला कलेक्टर

By

Published : Jul 3, 2020, 5:15 PM IST

झालावाड़. निकिया गोहाएन को झालावाड़ का नया जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. वहीं, वर्तमान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिंह को करौली जिले के जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची सरकार ने जारी कर दी है. जिसके अनुसार झालावाड़ जिले के नए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट निकिया गोहाएन होंगे. गोहाएन यहां से पहले जल संसाधन विभाग जयपुर में संयुक्त शासन सचिव के पद पर तैनात थे, जहां से अब उनका स्थानांतरण कर झालावाड़ लगाया गया है.

यह भी पढ़ें.ग्रामीणों की कोरोना से जंग: झालावाड़ का क्यासरा गांव जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं, आखिर कैसे...देखें रिपोर्ट

आपको बता दें राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के बेड़े में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए तबादला सूची जारी की है, जिसमें 103 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. वहीं, झालावाड़ में निकिया गोहाएन को झालावाड़ जिला कलेक्टर लगाया गया है.

निकिया गोहाएन का जन्म 1984 में हुआ है. वे राजस्थान कैडर के आईएएस हैं. वहीं गहलोत सरकार ने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. जिसके तहत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव स्वरूप अब प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे, जबकि इससे पहले मुख्य सचिव का जिम्मा देख रहे डीबी गुप्ता को पद विहीन रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details