झालावाड़.जिले में रोज नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में 2 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 332 पर पहुंच गई है.
झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में पहले चरण में 275 सैंपल और दूसरे चरण में 79 सैंपल जांचे गए. जिनमें 2 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से एक व्यक्ति झालावाड़ के झालरापाटन शहर का रहने वाला है, जबकि दूसरा मनोहरथाना क्षेत्र के ठीकरिया गांव का रहने वाला है.