राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में Corona के दो नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 332 - jhalawar corona news in hindi

झालावाड़ में बुधवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से एक व्यक्ति झालरापाटन का और दूसरा मनोहर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. ऐसे में जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 332 पर पहुंच गई है.

jhalawar corona update, jhalawar news
jhalawar corona update, jhalawar news

By

Published : Jun 10, 2020, 11:54 AM IST

झालावाड़.जिले में रोज नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में 2 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 332 पर पहुंच गई है.

झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में पहले चरण में 275 सैंपल और दूसरे चरण में 79 सैंपल जांचे गए. जिनमें 2 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से एक व्यक्ति झालावाड़ के झालरापाटन शहर का रहने वाला है, जबकि दूसरा मनोहरथाना क्षेत्र के ठीकरिया गांव का रहने वाला है.

पढ़ें:COVID-19 : पाली में रोहट-गाजनगढ़ टोल के 26 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

जानकारी के अनुसार झालावाड़ में अब तक 332 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 245 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं. लेकिन जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, जिले में बड़े स्तर पर नए संक्रमित मामले सामने नहीं आ रहे हैं. लेकिन रोज 2 से 3 नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग संक्रमण की चेन तोड़ने में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details