झालावाड़.जिले के डग कस्बे में बुधवार देर शाम पति के साथ अगवा दंपती को आखिरकार बदमाशों के चंगुल से निकलने में कामयाबी मिल गई. अपहरण के 3 घंटे बाद पति और 24 घंटे के भीतर पत्नी को रिहा कराया गया. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बदमाशों की लोकेशन ट्रैक की और फिर दबिश दे महिला को छुड़ा लिया. इस मामले में पीड़ित के पूर्व पति समेत 5 को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ऋचा तोमर ने गुरुवार शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किडनैपिंग का पर्दाफाश किया.
एसपी ने बताया कि डग कस्बे के पठारी मोहल्ले में हथियार बन्द बदमाशों ने फायरिंग कर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डीएसपी प्रेमकुमार के नेतृत्व में 6 थानों की टीम गठित कर पिड़ावा क्षेत्र के जंगलों में दबिश दी. यहां घटना के 3 घण्टे बाद अपह्रत युवक अरविन्द मेहर को घायल अवस्था में बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया. तब 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर शेष आरोपियों और अपह्रत विवाहिता सपना मेहर को दोपहर 12 बजे कोटड़ी के जंगल में दबिश देकर अपह्रत महिला सपना सहित उसके पूर्व पति को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. किडनैपर्स की पिटाई से घायल युवक अरविन्द को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.