राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ममता हुई शर्मसारः 3 दिन के नवजात को मां ने ही पानी के गड्ढे में फेंका, मौत

झालावाड़ के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मोगिया बेह में एक बेरहम मां ने अपने 3 दिन के नवजात की जान ले (Mother killed baby in Jhalawar) ली. मां ने नवजात को घर के पीछे स्थित जंगल में पानी से भरे गढ्ढे में फेंक दिया. इससे नवजात ने प्राण त्याग दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी मां से बच्चे को मारने की वजह को लेकर पूछताछ की जा रही है.

Newborn killed by mother in Jhalawar, case filed
मां की ममता हुई शर्मसार: 3 दिन के नवजात को मां ने ही पानी के गड्ढे में फेंका, मौत

By

Published : Jul 23, 2022, 11:37 PM IST

झालावाड़.जिले में ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने 3 दिन के नवजात को पानी के गड्ढे में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो (Mother killed baby in Jhalawar) गई. यह घटना जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के मोगिया बेह गांव की है.

पुलिस के अनुसार, कालू लाल लोधा की पत्नी रेखा लोधा कि 20 जुलाई को मनोहर थाना चिकित्सालय में डिलीवरी हुई थी. उसने एक बच्चे को जन्म दिया था. एक दिन पहले ही वह अपनी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी करवाकर मोगिया बेह गांव लाया था. लेकिन किसी कारणवश उसकी पत्नी रेखा देर रात में अपने 3 दिन के बच्चे को साथ ले गई और घर के पीछे जंगल के पानी भरे गड्ढे में फेंक कर लौट आई. जंगल से लौटते समय घर के बाहर ही उसका रिश्तेदार मिल गया और पूछताछ के दौरान उसने शौच के लिए जंगल जाना बताया.

3 दिन के नवजात को मां ने ही पानी के गड्ढे में फेंका, मौत

पढ़ें:बांसवाड़ा में नवजात को झाड़ियों में फेंक गई मां...एक अन्य मां ने सुनी पुकार तो अस्पताल में कराया भर्ती

शौचालय घर में ही होने के बावजूद जंगल जाने की बात पर संदेह होने पर बच्चे की तलाश की, तो उसने बच्चे को जंगली जानवर के उठा ले जाने की झूठी कहानी बनाई. परिजनों के संदेह के बाद रेखा के ससुर ने कामखेड़ा थाने में पुलिस को शिकायत दी. जिस पर पुलिस ने रेखा से कड़ी पूछताछ की, तो उसने अपने 3 दिन के नवजात बच्चे को जंगल के पानी भरे गड्ढे में फेंकना बताया. जिस पर पुलिस की मदद से परिजनों ने नवजात के शव को ढूंढ कर पानी के गड्ढे से बाहर निकाला और अकलेरा चिकित्सालय भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. आरोपी मां रेखा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. नवजात बच्चे की हत्या के कारणों को लेकर पुलिस आरोपी मां से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, कालू और रेखा के एक 6 वर्षीय बालक पहले से है.

पढ़ें:ममता शर्मसार: बाड़ी में धर्मशाला के पास मिला 5 माह का भ्रूण

कामखेड़ा थाना अधिकारी धनराज सिंह ने बताया कि शनिवार को ग्राम मोगिया बह से रामचन्द्र लोधा ने सूचना दी कि उनकी बहू रेखा लोधा की डिलीवरी 20 जुलाई को मनोहर थाना में हुई थी. 22 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी होने के पश्चात बहू रेखा रात करीब 1 बजे बच्चे को लेकर बाहर चली गई. जब लौटी तो बच्चा उसके पास नहीं था. रामचंद्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज बच्चे की खोज शुरू की गई. बच्चे को घर के पास ही बने गड्ढे में से मृत अवस्था में निकाला तथा मां रेखा को हिरासत में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details