राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चांदी के कड़े के लिए चार साल की बच्ची की हत्या, पड़ोसी महिला ने वारदात के बाद घर में ही गाड़ दिया शव - etv bharat Rajasthan news

झालावाड़ में पड़ोस में रहने वाली महिला ने एक चार साल की बच्ची की चांदी के कड़े चुराने के लिए हत्या (Neighbor woman kills innocent for stealing silver bangle) कर दी. आरोपी महिला ने हत्या के बाद मासूम को अपने घर में ही गाड़ दिया. पुलिस ने तलाशी के दौरान बच्ची का शव पड़ोसी महिला के घर से जमीन खुदवाकर बरामद कर लिया है.

Child Murder In Jhalawar
चांदी के कड़े के लिए मासूम की हत्या

By

Published : May 8, 2022, 7:49 PM IST

Updated : May 8, 2022, 9:06 PM IST

झालावाड़.जिले के भवानीमंडी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामले में पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने एक चार साल की बच्ची के चांदी के कड़े चुराने के लिए उसे मौत के घाट (Neighbor woman kills innocent for stealing silver bangle) उतार दिया. यही नहीं, आरोपी महिला ने मासूम की हत्या के बाद उसे अपने ही मकान में गाड़ दिया. बताया जा रहा है बच्ची एक दिन से लापता थी जिसकी शिकायत पुलिस में दी गई थी. रविवार को पुलिस छानबीन के दौरान पड़ोसी महिला पर शक होने पर उसके घर की जमीन खोदकर बच्ची का शव बरामद कर लिया. आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामला दर्ज कर पुलिस बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानीमंडी थाना क्षेत्र के मेहरपुरा गांव में लक्ष्मीनारायण मेहर ने शनिवार देर रात को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी नातिन चंचल घर से करीब दोपहर 3 बजे खेलने गई थी जो देर शाम तक नहीं लौटी. गांव में काफी ढूंढा लेकिन चंचल का पता नहीं चला. पुलिस में शिकायत दर्ज होते ही रात में ही अलग-अलग टीमें बनाकर गांव व आसपास में बच्ची की तलाश शुरू की गई. रविवार सुबह करीब 10 बजे लक्ष्मी नारायण के घर के पास ही रामकरण मेहर के घर में सीढ़ियों के नीचे रेत के ढेर में बच्ची का शव बरामद किया गया.

चांदी के कड़े के लिए मासूम की हत्या

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन भी घटनास्थल पर पहुंची और मौकामुआयना किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार चंचल के पांव में चांदी के कड़े थे. इस कड़े को चोरी करने की नीयत से बच्ची की हत्या की गई है. पुलिस ने पीड़ित के पड़ोसी रामकरण मेहर की पत्नि को संदिग्ध मानते हुए डिटेन किया है.

पढ़ें.Jhalawar Murder Case : पार्टी के दौरान दो गुटों में झगड़ा, गोली मारकर एक की हत्या

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि भवानी मंडी थाना क्षेत्र के मेहरपुरा गांव में एक दिन पहले 4 साल की बच्ची के लापता होने की शिकायत मिली थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की ओर से बच्ची की तलाश की जा रही थी. रविवार को पुलिस की टीम ने पड़ोस के ही घर में मृत अवस्था में बच्ची जमीन के अंदर गड़ी हुई पाई. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि पड़ोस की रहने वाली महिला ने बच्ची के चांदी के कड़े चोरी करने के लिए उसकी हत्या कर उसे जमीन में गाड़ दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Last Updated : May 8, 2022, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details