झालावाड़.जिले के भवानीमंडी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामले में पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने एक चार साल की बच्ची के चांदी के कड़े चुराने के लिए उसे मौत के घाट (Neighbor woman kills innocent for stealing silver bangle) उतार दिया. यही नहीं, आरोपी महिला ने मासूम की हत्या के बाद उसे अपने ही मकान में गाड़ दिया. बताया जा रहा है बच्ची एक दिन से लापता थी जिसकी शिकायत पुलिस में दी गई थी. रविवार को पुलिस छानबीन के दौरान पड़ोसी महिला पर शक होने पर उसके घर की जमीन खोदकर बच्ची का शव बरामद कर लिया. आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामला दर्ज कर पुलिस बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानीमंडी थाना क्षेत्र के मेहरपुरा गांव में लक्ष्मीनारायण मेहर ने शनिवार देर रात को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी नातिन चंचल घर से करीब दोपहर 3 बजे खेलने गई थी जो देर शाम तक नहीं लौटी. गांव में काफी ढूंढा लेकिन चंचल का पता नहीं चला. पुलिस में शिकायत दर्ज होते ही रात में ही अलग-अलग टीमें बनाकर गांव व आसपास में बच्ची की तलाश शुरू की गई. रविवार सुबह करीब 10 बजे लक्ष्मी नारायण के घर के पास ही रामकरण मेहर के घर में सीढ़ियों के नीचे रेत के ढेर में बच्ची का शव बरामद किया गया.