राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से किसान की मौत...लाइनमैन निलंबित - Negligence of Electricity Department in Jhalawar

झालावाड़ में विद्युत विभाग की लापरवाही से मंगलवार को एक किसान की मौत हो गई. जिले में पिछले 4 दिनों में यह दूसरी घटना है. फिलहाल इस मामले में लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Negligence of Electricity Department in Jhalawar, Farmer dies in Jhalawar
झालावाड़ में विद्युत विभाग की लापरवाही

By

Published : Oct 27, 2020, 5:00 PM IST

झालावाड़. जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के बानोर गांव में मंगलवार को लाइनमैन की गलती से एक किसान की बिजली के पोल पर करंट लगने से मौत हो गई. किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर जयपुर डिस्कॉम के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हे ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.

झालावाड़ में विद्युत विभाग की लापरवाही

जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों से गुस्साए लोगों ने दोषी लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, जिस पर उसे निलंबित कर दिया गया. साथ ही लाइनमैन पर हत्या का केस भी दर्ज किया गया है. इसके बाद ग्रामीण माने और सावल मशीन की मदद से शव को नीचे उतारा गया.

पढ़ें-झालावाड़ : करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन...मुआवजे की मांग

बता दें, जिले में 4 दिन के अंतराल में यह दूसरी दर्दनाक घटना है. इससे पहले 22 अक्टूबर को भी खानपुर क्षेत्र के बर्डग्वालिया में संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि किसान राकेश दांगी ने कुएं पर बिजली नहीं आने पर उसने हिम्मतगढ़ सब स्टेशन के लाइनमैन रामपरवेश से शिकायत की थी. जिसके बाद लाइनमैन के कहने पर किसान पोल पर चढ़ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली बंद करवाई. इसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इससे पहले मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की ओर से मौके पर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया. इसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजन को 5 लाख रुपए की मुआवजा राशि और लाइनमैन को निलंबित करने की घोषणा की. इसके बाद ग्रामीण माने और मृतक का अंतिम संस्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details