झालावाड़. जिले में राष्ट्रीय छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने निर्भय सिंह सर्किल पर एकत्रित होकर वैलेंटाइन डे का विरोध किया और पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रीय छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. लेकिन आज का युवा उनके बलिदान को भूलकर पश्चिमी सभ्यता के त्योहार वैलेंटाइन डे को मनाने में लगा हुआ है. ऐसे में राष्ट्रीय छात्र परिषद की ओर से वैलेंटाइन डे का विरोध किया जा रहा है और पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है.