राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: शहर काजी पर हुए हमले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग - हमलावरों के जल्द गिरफ्तार की की मांग

झालावाड़ के शहर काजी अब्दुल रहमान पर दो युवकों द्वारा गत दिनों हमला करने के मामले में मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया. मुस्लिम समाज आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.

झालावाड़ की खबर, शहर काजी पर हमले की खबर, jhalawar news, memorandum demanding arrest of Qazi attackers

By

Published : Oct 1, 2019, 12:45 PM IST

झालावाड़.शहर के काजी अब्दुर्रहमान पर गत दिनों हुए जानलेवा हमले के मामले में मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इसी कड़ी में मुस्लिम समाज ने जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है.

शहर काजी के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मुस्लिम समाज ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जिसमें उन्होंने मांग की है कि हमलावरो के साथ-साथ साजिशकर्ताओं को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही मुस्लिम समाज ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो शहर बंद करवाने को लेकर उग्र आंदोलन करेंगे.

इस संबंध में मुस्लिम समाज के अकरम चौधरी का कहना है कि हमला शहर के ही किसी व्यक्ति ने करवाया है. क्योंकि, काजी का किसी से भी कोई झगड़ा या रंजिश नहीं है. इस हमले के लिए पैसे देकर साजिश रची गई है. अकरम ने कहा कि आरोपियों के साथ साजिकर्ता की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए.

पढ़ें: राज्य सरकार अब पंचायतों का पुनर्गठन नए सिरे करेगी : सचिन पायलट

गौरतलब है कि 27 सितंबर को झालावाड़ शहर के काजी अब्दुल रहमान पर मस्तान शाह मस्जिद के पास दो युवकों ने पीछे से हमला करते हुए लाठियों से वार कर दिया था. इस हमले में शहर काजी चोटिल हो गए थे. शहर काजी को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details