झालावाड़. जिले के भालता थाना क्षेत्र में भैंस चराने गए एक व्यक्ति की दो महिलाओं समेत पांच लोगों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी. हत्या के पीछे का कारण जमीनी विवाद माना जा रहा है.
जमीनी विवाद के चलते व्यक्ति की हत्या दरअसल, भालता थाना क्षेत्र में भैंस चराने गए एक व्यक्ति की 5 लोगों की ओर से हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या की वजह जमीनी विवाद माना जा रहा है और हत्या में प्रथम दृष्टया धारधार हथियार का प्रयोग माना गया. मृतक के शव को अकलेरा सीएससी की मोर्चरी में रखवाया गया है. रात्रि हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा.
पढ़ें:गहलोत के तीन मंत्रियों की अपील बेअसर...NSUI को झेलनी पड़ी करारी हार
भालता थाने के थानाधिकारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि 45 वर्षीय भंवरलाल गुर्जर जानवर चराने गया हुआ था, तभी बलवंत सिंह, नानी बाई, कालू गुर्जर, परवत व धापू बाई ने मिलकर धारधार हथियारों से भंवरलाल पर हमला कर दिया और फरार हो गए. इस पर स्थानीय लोग भंवरलाल को अकलेरा सीएचसी में लेकर आ रहे थे तभी रास्ते में भंवरलाल ने दम तोड़ दिया.
थाना अधिकारी ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते आरोपियों ने हत्या की है. मृतक के शव को अकलेरा सीएससी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह करवाया जाएगा. थाना अधिकारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना कर दी गई है.