झालावाड़. जिले में शुक्रवार को नगर परिषद (Jhalawar Municipal Council) के सभापति, कमिश्नर एवं पार्षदों ने शहर में भ्रमण किया. साथ ही व्यापारियों और दुकानदारों से कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगाने की अपील की. भ्रमण के दौरान पार्षद ने नगरपरिषद कार्यालय से बडा बाजार, सर्राफा बाजार और मंगलपुरा होते हुए व्यापारियों से वैक्सीन लगाने और वैक्सीन का सर्टिफिकेट दुकानों में टांगने की अपील की.
झालावाड़ नगरपरिषद ने किया जिले के बाजारों का भ्रमण झालावाड़ नगर परिषद के सभापति संजय शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन से दुकानदारों एवं उनके कर्मचारी और परिजनों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगाने की मांग की गई थी. जिसपर जिला प्रशासन के द्वारा प्राथमिकता से दुकानदारों के लिए चार वैक्सीनेशन साइट (vaccination site) बनाई गई है.
इस साइट में जनाना अस्पताल (janana hospital), सीएमएचओ ऑफिस (CMHO office), धनवाड़ा पीएचसी और खंड्या पीएससी पर वैक्सीन लगाई जा रही है. ऐसे में आज उन्होंने नगर परिषद के पार्षदों और कर्मचारियों के साथ मिलकर शहर की सभी दुकानों पर जाकर व्यापारियों और कर्मचारियों से परिवार सहित वैक्सीन लगाने की अपील की. ताकि उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.
पढ़ें:झालावाड़: जिला प्रशासन ने टीकाकरण के लिए की नई व्यवस्था, प्रोफेशन के हिसाब इस तारिख को लगेगा टीका
उन्होंने बताया कि व्यापारी सीधे जनता के संपर्क में आते हैं. ऐसे में उन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए व्यापारियों ने लिए विशेष रूप से वैक्सीनेशन साइट बनाई गई है. जहां पर व्यापारी, उनके परिजन व कर्मचारी कोरोना की वैक्सीन लगा सकते हैं.