राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: नगरपरिषद कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, सभापति और आयुक्त के दिवाली से पहले वेतन भुगतान करने की बात पर माने - salary demonstrations performed

झालावाड़ नगर परिषद के कर्मचारियों ने शनिवार को लंबे समय से वेतन नहीं मिलने के विरोध में नगर परिषद कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही धरने पर भी बैठ गए. वहीं धरने की सूचना मिलने पर सभापति और आयुक्त ने भी मौके पर पहुंचे और समझाइश के प्रयास किए.

झालावाड़ न्यूज, jhalawar latest news, झालावाड़ नगर परिषद, Jhalawar Municipal Council,

By

Published : Oct 19, 2019, 12:59 PM IST

झालावाड़.लंबे समय से वेतन नहीं मिलने से परेशान झालावाड़ नगरपरिषद के कर्मचारियों का शनिवार को सब्र का बांध टूट गया. जिसके चलते कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के सभी कमरों के ताले जड़ दिए और धरने पर बैठ गए. इस धरने में नगर परिषद के सफाईकर्मी भी शामिल रहे.

नगरपरिषद कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

कर्मचारियों का कहना है कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है लेकिन किसी को पिछले 3 माह से तो किसी को 2 माह से वेतन नहीं मिला है. इसी को लेकर कर्मचारीयों ने नगरपरिषद कार्यालय के सामने हंगामा खड़ा कर दिया और धरने पर बैठ गए.

कर्मचारियों के प्रदर्शन की जानकारी जैसे ही नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला को मिली तो सभापति मौके पर पहुंचे और समझाइश करने लगे, लेकिन कर्मचारी नहीं माने. जिसके बाद नगर परिषद की आयुक्त दयावती सैनी भी मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के वेतन बिल ट्रेजरी में पहुंचा दिए गए हैं. इस पर कर्मचारियों ने वेतन बिल की कॉपी दिखाने को कहा.

यह भी पढ़ें : PCC में जन सुनवाई के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेस के मंत्री और सचिव, गर्ग पर कार्यकर्ताओं का काम नहीं करने का आरोप

जिसपर आयुक्त कहने लगी कि 1 माह का वेतन दिया जाएगा. इस पर कर्मचारियों ने फिर से हंगामा कर दिया. बाद में सभापति और आयुक्त ने दिवाली से पहले वेतन दिलाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर कर्मचारी माने और काम करना शुरू किया. वहीं सभापति ने बताया कि नए सफाईकर्मियों की भर्ती के वेतन का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाना था, लेकिन अभी तक वहां से बजट नहीं आया जिसके चलते यह परेशानी आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details