झालावाड़.मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को शीघ्र ही बाघों के एक और जोड़े की सौगात मिल सकती है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को सांसद दुष्यंत सिंह को संसद भवन में हुई मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया है. फिलहाल मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में एक बाघिन को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.
तीन माह से एक बाघ: सांसद सिंह ने मंगलवार को पर्यावरण मंत्री यादव से मुलाकात के दौरान मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघों को आबाद करने की मांग रखी. उन्होनें कहा कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व 10 वर्ष से अधिसूचित होने के बावजूद भी हाड़ौती में इको पर्यटन के विकास का स्वप्न साकार नहीं हो सका है. पिछले तीन माह से बाघ एमटी-5 यहां एकाकी जीवन व्यतीत कर रहा है, ऐसे में उसकी स्वयं की सुरक्षा के साथ आसपास की आबादी को भी खतरा है.