झालावाड़.हजरत इमाम हुसैन की शहादत में शनिवार को झालावाड़ जिले में भी मुस्लिम समुदाय का मातमी त्यौहार मुहर्रम मनाया गया. इस दौरान जिला मुख्यालय झालावाड़ और झालरापाटन शहर में दर्जनों की तादाद में ताजिए निकाले गए. जिन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा. इसे देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुलिस और प्रशासन ने माकूल बंदोबस्त किए हैं.
देर रात ताजियों को किया जाएगा ठंडा : मुहर्रम के मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों से दर्जनों की तादाद में ताजिए बड़ा बाजार स्थित सीमेंट रोड पर पहुंचे, जहां मातमी धुन पर लोगों ने हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया. इस दौरान कई लोगों ने ताजियों के नीचे से गुजर कर मन्नत भी मांगी और अकीदत के फूल पेश किए. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी ताजिए कतारबद्ध होकर कर्बला के लिए रवाना किए गए, जहां देर रात सभी ताजियों को ठंडा किया जाएगा.
पढ़ें. Muharram 2023: मुहर्रम पर ख्वाजा नगरी अजमेर में खेला गया हाईदौस, प्रशासन ने दी 100 तलवारें, 800 साल से हो रहा आयोजन
ड्रोन से भी पूरे मार्ग की निगरानी : इस मौके पर कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए जिले के एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा ने बताया कि मुहर्रम के दौरान डिप्टी एसएचओ सहित लगभग 300 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. ड्रोन से भी पूरे मार्ग की निगरानी की जा रही है. नदी किनारे एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा हर एक ताजिए के साथ पुलिस जवान को लगाया है. विद्युत सम्बंधित हादसा न हो, इसके लिए पूरे मार्ग की विद्युत सप्लाई भी बंद करवाई गई है. मुहर्रम के जुलूस के दौरान एसडीएम मनीषा तिवारी के साथ एडीएम राधेश्याम डेलू भी मौके पर मौजूद रहे.
सीकर में भी निकाला गया जुलूस : शहर में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला गया.
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए. ताजियों का यह काफिला नगर के विभिन्न मार्गों से निकाला गया. ताजिया जुलूस के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की गई है. शहर डीवाईएसपी वीरेंद्र शर्मा के मुताबिक 500 जवानों ने सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाला. इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरा से भी जुलूस की निगरानी रखी जा रही है.