राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़ के तीन दिवसीय दौरे पर, कलेक्टर और एसपी से की चर्चा - राजस्थान की खबर

सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. ऐसे में शनिवार को सांसद जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर से किसानों की मुआवजा राशि, अघोषित बिजली कटौती और पेयजल संकट को लेकर बातचीत भी की.

MP Dushyant Singh on Jhalawar tour, झालावाड़ दौरे पर सांसद दुष्यंत सिंह
झालावाड़ दौरे पर रहे सांसद दुष्यंत सिंह

By

Published : Jul 18, 2020, 2:21 PM IST

झालावाड़. सांसद दुष्यंत सिंह जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. ऐसे में शनिवार को वो मिनी सचिवालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिला कलेक्टर निकया गोहाएन और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने झालावाड़ जिले से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से चर्चा की.

झालावाड़ दौरे पर रहे सांसद दुष्यंत सिंह

सांसद ने कलेक्टर को बताया कि वर्ष 2019 की खरीफ फसल में हुए खराबे का लगभग 47 हजार किसानों को मुआवजा और बीमा राशि का भुगतान नहीं मिला है. इससे किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंःविधायकों की खरीद-फरोख्त के षड्यंत्र के आरोपी अशोक सिंह की जमानत अर्जी खारिज

जिस पर जिला कलेक्टर ने इस बारे में आ रही बाधाओं को स्पष्ट करते हुए बताया कि सरकार से मुआवजा राशि शीघ्र मिलने वाली है. जबकि बीमा कंपनी को भी एक पखवाड़े के अंदर सभी दावों के भुगतान के लिए निर्देशित कर दिया गया है. ऐसे में आगामी 15 दिनों में किसानों की मुआवजे से संबंधित समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा.

इस दौरान सांसद ने जिले में हो रही अघोषित बिजली कटौती और विद्युत उपभोक्ताओं से की जा रही अधिक वसूली को लेकर भी चर्चा की. जिस पर जिला कलेक्टर ने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. वहीं जिला कलेक्टर ने पेयजल संकट को भी जल्द दूर करने की बात कही.

पढ़ेंःViral Audio मामलाः ऑडियो क्लिप मामले में पहली गिरफ्तारी, मानेसर में आज दूसरे होटलों को खंगालेगी SOG टीम

वहीं सांसद दुष्यंत सिंह ने एसपी किरण कंग से जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध खनन को रोकने को लेकर चर्चा की. इस मौके पर जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व सदस्य श्री कृष्ण पाटीदार, खानपुर विधायक नरेंद्र नागर और बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय जैन भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details