राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Maha Sampark Abhiyan : सांसद की अधिकारियों को दो टूक- लोगों की समस्या का समाधान करें, वरना मुझसे बुरा कोई नहीं - झालावाड़ में सांसद दुष्यंत सिंह

सांसद दुष्यंत सिंह ने गुरुवार को झालावाड़ से भाजपा के राष्ट्रीय महासंपर्क अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को फटकार लगाई.

MP Dushyant Singh in Jhalawar
MP Dushyant Singh in Jhalawar

By

Published : Jun 1, 2023, 10:12 PM IST

सांसद ने अधिकारियों की लगाई क्लास

झालावाड़. केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर गुरुवार को सांसद दुष्यंत सिंह ने झालावाड़ से भाजपा के राष्ट्रीय महासंपर्क अभियान की शुरुआत की. सांसद ने उन्हेल में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के कार्यों और लोक कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला. साथ ही राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उनकी विफलताओं को गिनाया. इस दौरान सांसद ने लोगों से राज्य में फिर से भाजपा सरकार बनाकर चहुमुखी विकास करवाने की बात कही.

एक्शन मूड में नजर आए सांसद सिंह :जनसभा के दौरान सांसद दुष्यंत सिंह ने मौके पर अधिकारियों को अपने सामने कुर्सी पर बैठाकर फटकार लगाई. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क सहित आमजन को हो रही परेशानियों को लेकर उनसे जवाब तलब किए. इस दौरान सांसद ने अधिकारियों से कहा कि वो जानते हैं कि अभी कार्रवाई नहीं हो रही, लेकिन वह 6 माह बाद कार्रवाई करवाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर लोगों की समस्या को तुरंत हल नहीं किया गया तो उनसे बुरा कोई व्यक्ति नहीं है. इस दौरान सांसद ने मोबाइल से आलाधिकारी को भी समस्याओं से अवगत करवाते हुए शीघ्र समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए.

पढ़ें. सांसद दुष्यंत का आरोप- गुपचुप तरीके से होती है जिला स्तरीय बैठक, जनप्रतिनिधियों को नहीं होती सूचना

3 मई तक लग जाएगा बिजली ब्रेकर :जनसभा के दौरान ग्रामीणों ने सांसद को उन्हेल क्षेत्र के खेरखेडा गांव से करमाखेड़ी तक सालों से बिजली फीडर ब्रेकर नहीं लगने की समस्या से अवगत करवाया. इस पर सांसद दुष्यंत सिंह ने बिजली विभाग के आला अधिकारी से बात कर जल्द लगवाने को कहा. अधिकारी की ओर से मोबाइल पर ही आगामी शनिवार यानी 3 जून तक बिजली फीडर ब्रेकर लगवाने की बात कही गई.

टीन शेड के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा :महासंपर्क अभियान के दौरान सांसद दुष्यंत ने कुमठिया ग्राम पंचायत में जन सभा को संबोधित करते हुए पंचायत में ग्रामीणों को टीन शेड और सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा भी की. इससे पहले सांसद दुष्यंत सिंह ने विश्व प्रसिद्ध जैन नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर उन्हेल पर पूजा-अर्चना की. सांसद का उन्हेल तीर्थ पेढ़ी की और से श्रीफल साफा माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया.

वसुंधरा राजे और सांसद के लगे नारे :झालावड़ में सांसद सिंह ने अभियान के पहले दिन चौमहला के उन्हेल, कुमठिया, चायडा, कचनारा, केलुखेड़ा और सुनारी ग्राम पंचायतों में दौरा कर जनसुनवाई करते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए. ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान जिला प्रमुख प्रेमबाई दांगी, डग विधायक कालूराम वर्मा, खानपुर विधायक नरेंद्र नागर, मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया सहित अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details