राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद दुष्यंत सिंह ने झालावाड़ और बारां जिले में वेन्टीलेटर्स के निर्माण के लिए दिए 1.12 करोड़ - सांसद दुष्यंत सिंह को कोरोना

सांसद दुष्यंत सिंह ने झालावाड़ और बारां जिले में वेंटीलेटर्स के निर्माण के लिए सांसद कोष से 1 करोड़ 12 लाख की राशि जारी करने की स्वीकृति दी है. जिससे झालावाड़ और बारां जिले के अस्पतालों में 4-4 वेंटीलेटर्स का निर्माण करवाया जाएगा.

MP Dushyant Singh gave 1.12 crores, झालावाड़ के अस्पताल में वेन्टीलेटर्स
वेन्टीलेटर्स के निर्माण के लिए दिए 1.12 करोड़

By

Published : Mar 25, 2020, 11:13 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 11:38 PM IST

झालावाड़.कोरोनावायरस से लड़ने के लिए संसाधन जुटाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यवसायियों और भामाशाहों से सहयोग की अपील की थी. जिसके चलते कई भामाशाह और संगठन आगे भी आए हैं. ऐसे में कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाई गई कनिका कपूर के पार्टी में शामिल रहने वाले सांसद दुष्यंत सिंह ने भी आगे आते हुए सहयोग की घोषणा की है.

वेन्टीलेटर्स के निर्माण के लिए दिए 1.12 करोड़

सांसद दुष्यंत सिंह ने झालावाड़ और बारां जिले के लिए सांसद निधि से एक करोड़ 12 लाख रुपए स्वीकृति दी है. उन्होंने दोनों जिलों के जिला कलेक्टरों को पत्र लिखते हुए अस्पतालों में 4-4 वेंटिलेटर का निर्माण करने के लिए 56-56 लाख रुपए देने की घोषणा की है. उनका मानना है कि इन संसाधनों से झालावाड़ जिले में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए प्रशासन व डॉक्टर्स को मदद मिलेगी. साथ ही आम जनता को भी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने से राहत मिलेगी. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ मिलकर जिले में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है.

ये पढ़ेंःकटारिया के बाद अब पूनिया ने की सीएम गहलोत की तारीफ, कहा- कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए दिखाई तत्परता

सांसद दुष्यंत सिंह ने ट्वीव कर दी जानकारी

बता दें कि सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वहीं उनकी मां वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से विधायक है,जो कनिका कपूर के पार्टी में शामिल होने के बाद से सेल्फ आइसोलेशन में है.

Last Updated : Mar 25, 2020, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details