झालावाड़.कोरोनावायरस से लड़ने के लिए संसाधन जुटाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यवसायियों और भामाशाहों से सहयोग की अपील की थी. जिसके चलते कई भामाशाह और संगठन आगे भी आए हैं. ऐसे में कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाई गई कनिका कपूर के पार्टी में शामिल रहने वाले सांसद दुष्यंत सिंह ने भी आगे आते हुए सहयोग की घोषणा की है.
सांसद दुष्यंत सिंह ने झालावाड़ और बारां जिले के लिए सांसद निधि से एक करोड़ 12 लाख रुपए स्वीकृति दी है. उन्होंने दोनों जिलों के जिला कलेक्टरों को पत्र लिखते हुए अस्पतालों में 4-4 वेंटिलेटर का निर्माण करने के लिए 56-56 लाख रुपए देने की घोषणा की है. उनका मानना है कि इन संसाधनों से झालावाड़ जिले में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए प्रशासन व डॉक्टर्स को मदद मिलेगी. साथ ही आम जनता को भी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने से राहत मिलेगी. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ मिलकर जिले में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है.