राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऋषिराज जिंदल हत्याकांड : सांसद दुष्यंत सिंह ने की कड़ी कार्रवाई की मांग - पिड़ावा की खबर

झालावाड़ के पिड़ावा में हुए ऋषिराज जिंदल हत्याकांड के मामले को लेकर सांसद दुष्यंत सिंह ने भी पिड़ावा पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उसके बाद जिला कलेक्टर और एसपी से मुलाकात करते हुए मामले की सीबीआई जांच करवाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मांग की.

mp dushyant singh , rishiraj jindal murder case, ऋषिराज जिंदल हत्याकांड

By

Published : Aug 9, 2019, 11:58 PM IST

झालावाड़.पिड़ावा में हुए ऋषिराज जिंदल हत्याकांड मामले में दिन-ब-दिन सियासत गरमाती जा रही है. ऐसे में शुक्रवार को झालावाड़-बारां से बीजेपी के सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़ पहुंचे. उन्होंने पहले पिड़ावा में ऋषिराज जिंदल के घर पर पहुंचते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी. उसके बाद दुष्यंत सिंह झालावाड़ के मिनी सचिवालय में पहुंचे.

ऋषिराज जिंदल हत्याकांड मामले में सांसद दुष्यंत सिंह ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

यहां उन्होंने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर और एसपी से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की. साथ ही गवाहों को सुरक्षा देने, आरोपियों को मिल रहे संरक्षण की जांच करने तथा आरोपियों के पास से बरामद हुई बन्दूक के विषय में भी गहनता से जांच करने की बात कही है.

यह भी पढ़ेंः ऋषिराज जिंदल हत्याकांड में सड़क पर उतरी बीजेपी, कहा - सीबीआई से कराई जाए जांच

दुष्यंत सिंह ने एसपी से इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी को भी बदलने की मांग की. ताकि परिजन पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई से संतुष्ट हो सकें. सांसद ने एसपी से पिडावा में पुलिस बल बढ़ाने की भी मांग की है ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details