झालावाड़.पिड़ावा में हुए ऋषिराज जिंदल हत्याकांड मामले में दिन-ब-दिन सियासत गरमाती जा रही है. ऐसे में शुक्रवार को झालावाड़-बारां से बीजेपी के सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़ पहुंचे. उन्होंने पहले पिड़ावा में ऋषिराज जिंदल के घर पर पहुंचते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी. उसके बाद दुष्यंत सिंह झालावाड़ के मिनी सचिवालय में पहुंचे.
यहां उन्होंने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर और एसपी से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की. साथ ही गवाहों को सुरक्षा देने, आरोपियों को मिल रहे संरक्षण की जांच करने तथा आरोपियों के पास से बरामद हुई बन्दूक के विषय में भी गहनता से जांच करने की बात कही है.