झालावाड़.शहर में सास बहू के झगड़े में बुजुर्ग सास की मौत होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
झालावाड़: सास-बहू के झगड़े में घायल सास की मौत, पति ने पत्नी के खिलाफ़ दर्ज कराई रिपोर्ट - Jhalawar News
सास और बहू के झगड़े में 80 वर्षीय बुजुर्ग सास की मौत हो गई. जिसके बाद महिला के बेटे ने अपनी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
जानकारी के अनुसार झालावाड़ की संजय कॉलोनी में सास बहू के झगड़े में घायल हुई 80 वर्षीय मुन्नीं बाई नामक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. महिला झगड़े में घायल होने के पश्चात इलाज करवा कर अपने घर चली गई थी लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी तो घर वाले उसको वापस शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां पर 15-20 मिनट चले उपचार के पश्चात ही महिला ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें:झालावाड़ में दो बाइकों की आमने सामने से टक्कर, 2 की मौत...1 गंभीर घायल
वहीं कोतवाली थाना अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि मृत महिला के बेटे ने अपनी पत्नि के खिलाफ़ ही मामला दर्ज कराया है. पूर्व में मामले को धारा 323, 341 में दर्ज किया गया था किंतु अब महिला की मौत हो जाने के पश्चात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.