मनोहरथाना (झालावाड़). बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण क्षेत्र से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है.जिले के टांडी गांव में एक खंडहर में बिजली का हाईवोल्टेज तार टूटकर गायों के ऊपर जा गिरा. जिसके कारण करीब 24 से अधिक गायों की मौत हो गई.
झालावाोड़ में करंट लगने से हुई 24 गायों की मौत बता दें कि, रविवार रात को ये सभी गायें एक खंडहर में बैठी हुईं थी. उस समय हल्की-हल्की बारिश भी हो रही थी, जिसके कारण सभी गायों का शरीर गीला हो चुका था. तभी अचानक हाईवोल्टेज बिजली का तार टूटकर गायों के ऊपर जा गिरा. बिजली का करंट लगने से 24 से अधिक गायों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, उनमें से दो गाय गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिनका अभी भी उपचार चल रहा है.
टांडी गांव निवासी उप सरपंच बलवंत सिंह भील ने बताया कि, गायों की मौत बहुत ही खतरनाक तरीके से हुई है. बिजली का हाई वोल्टेज तार गिरने से गायें पूरी रात तड़पती रही हैं. रात करीब 12 बजे के आसपास ये हादसा हुआ है. वहीं, जैसे ही लोगों को मामले की जानकारी मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इस घटना की जानकारी पशु चिकित्सालय को दी.
ये भी पढ़ेंःझालावाड़ में 35 लाख कीमत की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
उप सरपंच बलवंत सिंह ने बताया कि, दुधारू पशु की मौत होने पर पशु मालिकों को काफी सदमा है. वहीं, इन गायों का मालिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं. आए दिन क्षेत्र में दर्जनों गायों की मौत बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हो रही है. कुछ दिन पहले भी रवास्या गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से 40 गायों की मौत हो गई थी. इसके बावजूद भी प्रशासन इस को लेकर कोई संज्ञान नहीं ले रहा. वहीं, दूसरी तरफ बिजली विभाग की लापरवाही को देखते हुए विभिन्न धार्मिक संगठनों में इस बात को लेकर काफी रोष व्याप्त है.