राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: विधायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खाद्य मंत्री को कराया क्षेत्र की समस्याओं से अवगत - Food Minister ramesh meena latest news

झालावाड़ के मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खाद्य मंत्री रमेश मीणा से बातचीत की. इस दौरान मनोहरथाना में बिजली, मनरेगा, सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण, खाद्य सुरक्षा आदि विभिन्न समस्याओं, ग्रामीण अंचल में आदिवासी पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल समस्या की समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा की. साथ ही राशन और प्रशासनिक कार्यो में विलम्ब से हो रही समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया.

rajasthan news,  झालावाड़ न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  खाद्य मंत्री रमेश मीणा,  झालावाड़ लेटेस्ट न्यूज,  रमेश मीणा लेटेस्ट न्यूज,  पेयजल समस्या,  jhalawar latest news
विधायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खाद्य मंत्री को कराया क्षेत्र की समस्याओं से अवगत

By

Published : Jun 24, 2020, 6:51 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). विधायक गोविंद रानीपुरिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खाद्य मंत्री रमेश मीणा बातचीत की. इस दौरान विधायक ने मनोहरथाना क्षेत्र की समस्याओं से खाद्य मंत्री को अवगत कराया. विधायक गोविंद रानीपुरिया के साथ अधिकारी भी बैठक में मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए.

मनोहरथाना में बिजली, मनरेगा, सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण, खाद्य सुरक्षा आदि विभिन्न समस्याओं, ग्रामीण अंचल में आदिवासी पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल समस्या की समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा की. साथ ही राशन और प्रशासनिक कार्यों में विलम्ब से हो रही समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया.

पढ़ें:जयपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट ने थाने में दिया परिवाद

बैठक में विधायक गोविन्द रानीपुरिया के साथ उपखंड अधिकारी अंजना शेरावत, विकास अधिकारी हनुमान मीणा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्यारेलाल तवंर सहित कई लोग उपस्थित रहे.

किसानों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 12 साल से नहीं मिला है मुआवजा

जिले के डग विधानसभा क्षेत्र किसान अपनी जमीन के मुआवजे के लिए परेशान हैं. वो अपनी जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर करीब 12 साल से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. इसके बावजूद उनको अपनी उस जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है, जो भीमनी बांध के डूब क्षेत्र में आग गई थी. अब किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. इसको लेकर किसानों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र देते हुए मुआवजे की मांग की है. उसके बावजूद अभी तक जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने फिर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details