राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बंदूक की नोक पर विधवा से साढ़े 11 लाख की लूट, 250 ग्राम चांदी भी ले गए बदमाश - झालावाड़ में लूट का मामला

झालावाड़ के मनोहरथाना कस्बे में करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने एक विघवा के घर से साढ़े 11 लाख रुपये की नगदी और जेवर लूट लिए. बदमाशों ने बंदूक की दम पर मारपीट की और लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार ने मनोहथाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है, जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

loot in Manoharthana, robbery case in Jhalawar
बंदूक की नोक पर विधवा से साढ़े 11 लाख की लूट

By

Published : Jun 17, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 11:50 AM IST

झालावाड़. जिले के मनोहरथाना कस्बे में देर रात अज्ञात आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों के दम पर मारपीट कर विधवा के घर में रखे लाखों रुपये की नकदी व जेवर लूट कर फरार हो गए. पीड़िता ने मनोहरथाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बंदूक की नोक पर विधवा से साढ़े 11 लाख की लूट

प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहरथाना कस्बे के कोली मोहल्ले में देर रात लगभग 5-6 हथियारबंद बदमाशों ने विधवा महिला कांतिबाई के घर के मुख्य दरवाजे की दीवार में गढ्ढा कर दरवाजा खोल दिया और उसके घर में घुस गए. बाद में देशी कट्टों की दम पर उसके साथ मारपीट की और गेहूं के ड्रम के नीचे गड्ढे में दबा कर रखे गए लाखों रुपये की नकदी और 250 ग्राम चांदी के जेवर लूट ले गए.

दीवार पर छेद कर खोला दरवाजा

पीड़िता के अनुसार उसने कुछ वक्त पहले जमीन बेची थी, जिसके 11 लाख 50 हजार रुपए नगद व 250 ग्राम चांदी के जेवर उसने घर में दबाकर रखे हुए थे, जिन्हें बदमाश लूट कर ले गए. महिला के देवर बालूलाल मेहर ने बताया कि रात्रि में कुछ अज्ञात लुटेरे आए और उसके सिर पर बंदूक लगा दी और उसकी भाभी कांतिबाई व उसकी पत्नी माया के साथ जमकर मारपीट की.

पढ़ें-युवक के हाथ बांधकर लट्ठ से मारपीट और वीडियो वायरल करने वाले 3 गिरफ्तार

वहीं लुटेरे मारपीट कर सभी के आगे बंदूकें तान दी. जहां रुपए रखे थे, वहां से रुपए निकालकर ले गए. अन्य किसी चीज को बदमाशों ने हाथ नहीं लगाया. बदमाशों द्वारा की गई मारपीट से निकले खून के छींटे भी बिस्तर पर देखे जा सकते हैं. सारे मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा मनोहरथाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, तो वहीं मनोहरथाना पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details