झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र के इकवासा टोल नाके पर मौजूद टोल कर्मियों के साथ करीब एक दर्जन बदमाशों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस दौरान बदमाशों ने लाठियों और सरियों से टोल नाके पर तोड़फोड़ की. साथ ही बदमाश टोल नाके से पैसे भी उठा कर ले गए. ऐसे में असनावर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
असनावर के थानाधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि तीनधार के इकवासा टोल नाके पर टोल चुकाने की बात को लेकर टोल कर्मियों और कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया. ऐसे में बदमाशों ने कुछ देर बाद 2 गाड़ियों में भरकर और भी बदमाश बुला लिए. जिन्होंने आते ही लाठियों और सरियों से टोल कर्मियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसके चलते टोलकर्मियों के गंभीर चोटें आई हैं. वहीं बदमाशों ने टोल नाके पर भी तोड़फोड़ की. जिसके चलते टोल नाके बने काउंटर के कांच सड़क पर बिखरे पड़े हुए हैं. इस दौरान बदमाश टोल नाके पर से पैसे लूट कर भी ले गए.