झालावाड़. जिले के डग थाना क्षेत्र के घाटाखेड़ी गांव में रविवार को हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाश ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी और फरार हो गया. फायरिंग के बाद फरार हुए बदमाश को पुलिस टीम ने धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का वीडियो भी जारी किया है.
जंगलों में फरार हो गया था बदमाश : पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि रविवार सुबह से ही जिले में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधियों तथा क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है. इस अभियान के तहत कई अधिकारियों समेत 400 पुलिसकर्मी व दो आरएसी की कंपनियां भी कार्य कर रही हैं. रविवार को डग थाना क्षेत्र के घाटाखेड़ी गांव में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश कैप खान के घर पुलिस दबिश देने पहुंची थी. पुलिस के आने की भनक कैप खान को लग चुकी थी. पुलिस जैसी ही उसके घर में दाखिल हुई, कैप खान ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इससे पहले की पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते बदमाश घर की खिड़की से कूदकर जंगलों में फरार हो गया.