राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दबिश देने पहुंची पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग, आरोपी के धरपकड़ का वीडियो जारी - Miscreant fired on police

झालावाड़ के डग थाना क्षेत्र में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाश ने फायरिंग कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Miscreant Fired At Police
हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने की पुलिस पर फायरिंग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 15, 2023, 11:48 PM IST

हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने की पुलिस पर फायरिंग

झालावाड़. जिले के डग थाना क्षेत्र के घाटाखेड़ी गांव में रविवार को हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाश ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी और फरार हो गया. फायरिंग के बाद फरार हुए बदमाश को पुलिस टीम ने धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का वीडियो भी जारी किया है.

जंगलों में फरार हो गया था बदमाश : पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि रविवार सुबह से ही जिले में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधियों तथा क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है. इस अभियान के तहत कई अधिकारियों समेत 400 पुलिसकर्मी व दो आरएसी की कंपनियां भी कार्य कर रही हैं. रविवार को डग थाना क्षेत्र के घाटाखेड़ी गांव में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश कैप खान के घर पुलिस दबिश देने पहुंची थी. पुलिस के आने की भनक कैप खान को लग चुकी थी. पुलिस जैसी ही उसके घर में दाखिल हुई, कैप खान ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इससे पहले की पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते बदमाश घर की खिड़की से कूदकर जंगलों में फरार हो गया.

पुलिस ने जारी किया वीडियोःपुलिस ने बदमाश का पीछा किया. उसे सरेंडर के लिए कई बार वार्निंग दी गई, लेकिन वो नहीं माना. पुलिस ने आखिरकार बदमाश को धरदबोचा. पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी पुलिस की ओर से जारी किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के जवान लगातार बदमाश से हथियार फेंक कर पुलिस के सामने सरेंडर करने की वार्निंग देते नजर आ रहे हैं, वहीं बदमाश पुलिस को उसके पास नहीं आने की चेतावनी दे रहा है.

पढ़ें : अपराधियों के साथ सांठगांठ रखने और मेलजोल बढ़ाने वाली लेडी कांस्टेबल को एसपी ने किया निलंबित

एमपी में दर्ज है कई मुकदमे : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर पर जिले सहित पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी कई प्रकरण दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिस कर्मियों पर फायरिंग करने के मामले को भी दर्ज कर लिया गया है. बदमाश को डिटेन कर संबंधित थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details