मनोहरथाना (झालावाड़).कामखेड़ा थाना अंतर्गत एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. कामखेड़ा थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी प्रेम बिहारी नागर ने बताया, पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया, वह अपने घर पर अकेली थी. उसी दौरान युवक उसके घर में आया और घर में उसको अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की बात को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इस पर पीड़िता ने सारी बातें अपने परिवार वालों को बता दी. परिजन उसे कामखेड़ा थाने लेकर आए, जहां पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:भरतपुर में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया, घटना के वक्त पीड़िता के परिवार वाले घर पर नहीं थे. परिवार वाले सभी खेत पर कटाई और खेतों पर काम करने चले गए थे. पीड़िता को अकेला होने के कारण आरोपी घर में घुस गया और नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने लगा. उसी दौरान पीड़िता चिल्लाने लगी. पीड़िता के घर पर भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं मौके से आरोपी फरार हो गया, वहीं खेत पर काम कर रहे परिवार वाले सूचना के आधार पर घर आए.
पीड़िता ने आपबीती सुनाई. ऐसे में परिजनों ने कामखेड़ा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ़ पॉक्सो एक्ट 376, 454 और 342 सहित अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें:ऑफिस में झाड़ू-पोंछा करने वाली महिला का अश्लील वीडियो बनाकर 2 साल तक दुष्कर्म
मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध कार्यों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड़ के नेतृत्व में एवं मनोहर थाना डीवाईएसपी के सुपरविजन में थाना कामखेड़ा की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 1 किलो तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की है.
मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई कामखेड़ा थाना प्रभारी प्रेम बिहारी नागर ने बताया, सूचना पर कामखेड़ा थाना क्षेत्र के बंदा जागीर गांव निवासी रामदयाल पिता मन्नालाल नाथ उम्र 60 वर्ष बंदा जागीर गांव निवासी थाना कामखेड़ा से एक किलो तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की गई है. मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर अनुसंधान जारी है. मामले में अनुसंधान दागीपुरा थाना प्रभारी गुमान सिंह कर रहे हैं. दागीपुरा थाना प्रभारी गुमान सिंह ने बताया, आरोपी रामदयाल पिता मन्नालाल नाथ कामखेड़ा के न्यायालय से तीन दिन की रिमांड पर है. मादक पदार्थ अधिनियम धाराओं में मुकदमा दर्जकर अनुसंधान जारी है.