राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Thief beaten in Jhalawar : रंगे हाथों पकड़े गए चोर को रस्सी से बांधकर लोगों ने की जमकर पिटाई - Video of Minor beaten in Jhalwar

झालावाड़ में चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए एक नाबालिग की लोगों ने जमकर पीटाई कर (Video of Minor beaten in Jhalwar) दी. इसके बाद लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.

Minor caught red handed in attempt of theft
चोरी के प्रयास में रंगेहाथ पकड़ा गया नाबालिग

By

Published : Feb 19, 2023, 4:44 PM IST

झालावाड़. जिले के मनोहरथाना कस्बे में रविवार को एक नाबालिग को दुकान में चोरी करते दुकानदार ने रंगे हाथों दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. नाबालिग की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस नाबालिग को अपने साथ थाने ले गई. पूछताछ के बाद पुलिस ने चोर के एक अन्य साथी को भी हिरासत में ले लिया है.

मनोहरथाना के व्यापारी ईश्वरदास ने बताया कि कस्बे में रविवार को साप्ताहिक हाट लगता है. उनकी दुकान कस्बे के ही सूरजपोल इलाके में है. आज दोपहर के समय दो चोरों ने दुकान पर रखी नोट के बंडलों को चोरी करने का प्रयास किया. इसी समय उनकी निगाह चोरों पर पड़ गई. उनके शोर करने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और एक चोर को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. बाद में मनोहरथाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने चोर को उनके हवाले कर दिया.

पढ़ें. Thief Beaten with Slipper : चोरी करते पकड़ा गया व्यक्ति, लोगों ने चप्पल से पीटा

मनोहरथाना थाना अधिकारी नन्द किशोर ने बताया रविवार को ग्रामीणों से एक दुकान पर चोरी करते हुए एक नाबालिग को चोरी करते पकड़े जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद जानकारी जुटाकर उसके साथी को भी पकड़ा गया है. फिलहाल दोनों हिरासत में हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. फरियादी की ओर से मामला दर्ज कराने पर जांच कर उक्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रस्सी से बांधकर पीटा :घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नाबालिग को रस्सी से बांधकर दुकानदार उसे डंडे से पीट रहा है. नाबालिग रोते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगता है फिर भी उसे दुकानदार पीटता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details