राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कलेक्टर को नहीं थी फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी, मंत्री धारीवाल ने लगाई फटकार - flagship plans in jhalawar

झालावाड़ में शनिवार को स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की.

jhalawar news, rajasthan news, झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
झालावाड़ कलेक्टर को नहीं थी फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी

By

Published : Dec 19, 2020, 10:33 PM IST

झालावाड़. स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया शनिवार को झालावाड़ के दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान झालावाड़ जिला कलेक्टर को फ्लैगशिप योजनाओं की संख्या के बारे में जानकारी नहीं होने पर मंत्री शांति धारीवाल ने कलेक्टर को जमकर फटकार लगाई.

झालावाड़ कलेक्टर को नहीं थी फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी

बता दें कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल मिनी सचिवालय के सभागार में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे. इसी दौरान अधिकारियों से सही से जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने जिला कलेक्टर निकया गोहाएन से फ्लैगशिप योजनाओं की संख्या के बारे में पूछा. जिसपर जिला कलेक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं की संख्या 13 ही बताई, जबकि 19 फ्लैगशिप योजनाएं होती है.

जिसपर मंत्री शांति धारीवाल ने उनको फटकार लगाते हुए कहा कि जब आपको फ्लैगशिप योजनाओं की संख्या के बारे में ही नहीं पता है तो आप कैसे योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर काम करेंगे और किस तरह से मॉनिटरिंग करेंगे. इसके अलावा शांति धारीवाल ने झालावाड़ सीएमएचओ को भी कोविड-19 की कम जांच करने का कारण पूछा. जिसपर सीएमएचओ डॉ.

पढ़ें:निकाय चुनाव में कांग्रेस कर रही सत्ता का दुरूपयोग, भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से नहीं, पुलिस से हो रहा: राजेंद्र राठौड़

साजिद खान जवाब नहीं दे पाए. बैठक में डीएसओ आलोक झरवाल एक रुपए किलो दिए जाने वाले गेंहू के लाभान्वितों की संख्या नहीं बता पाए. इसपर उन्होंने डीएसओ को भी हमेशा पूरी जानकारी रखने की नसीहत दी. वहीं, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया राज्य की कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर झालावाड़ के दौरे पर थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details