झालावाड़. प्रदेश में हुए छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई को प्रदेश के पांचों बड़े विश्वविद्यालयों में से एक में भी जीत नहीं मिल पाई है. इसको लेकर राज्य सरकार के मंत्री रमेश मीणा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि छात्र राजनीति में हम नहीं पड़ते क्योंकि इससे विद्यार्थियों के बीच में दो फाड़ हो जाता है. मंत्री जी ने तो यहां तक कह डाला कि चुनाव परिणामों को कांग्रेस से नहीं जोड़ें क्योंकि इनसे ना तो फायदा होगा और ना ही नुकसान.
दरअसल, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री और झालावाड़ के प्रभारी मंत्री रमेश मीणा शुक्रवार को झालावाड़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे. जहां उन्होंने मिनी सचिवालय में चल रहे विकास कार्यों को लेकर उच्च अधिकारियों से चर्चा की. अधिकारियों से बैठक लेने के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.