राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : बस स्टैंड पर औजार रखकर मनरेगा महिला मजदूरों ने किया प्रदर्शन....आश्वासन के बाद ही खोला रास्ता - MGNREGA female laborer ruckus Jhalawar

मनोहरथाना में ग्राम पंचायत की मनरेगा महिला श्रमिकों ने बस स्टैंड पर मजदूरी का सामान रखकर जमकर प्रदर्शन किया. ये महिलाएं कम मजदूरी मिलने का आरोप लगा रहीं थीं. मौके पर अधिकारी पहुंचे. समझाने की कोशिश की लेकिन महिलाएं टस से मस नहीं हुई. आखिर अधिकारियों को 3 सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच का आश्वासन देना पड़ा.

झालावाड़ मनरेगा महिला मजदूर प्रदर्शन,  मनरेगा महिला मजदूर हंगामा झालावाड़,  मनरेगा श्रमिक प्रदर्शन झालावाड़,  Jhalawar Manoharpurthana MGNREGA Women Laborers, Jhalawar MGNREGA Women Labor Demonstration,  MGNREGA female laborer ruckus Jhalawar
मनरेगा महिला श्रमिकों ने किया हंगामा

By

Published : Jan 10, 2021, 5:47 PM IST

झालावाड़. जिले के मनोहरथाना में ग्राम पंचायत की मनरेगा महिला श्रमिकों ने कम मजदूरी मिलने की बात पर जमकर हंगामा किया. महिला मजदूरों ने बस स्टैंड पर जाम लगा दिया और नारेबाजी की.

कम मजदूरी की शिकायत पर मनरेगा महिला श्रमिकों ने किया हंगामा

महिलाओं का आरोप था कि मनरेगा के किए गए काम के अनुसार उनकी मजदूरी नहीं बनाई गई. आधे घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उनसे बातचीत की और 3 सदस्य कमेटी बनाकर काम का मूल्यांकन करने का भरोसा दिला. इसके बाद महिलाओं का प्रदर्शन खत्म हुआ.

पढ़ें- नवलगढ़ में कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों और मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बता दें कि कम मजदूरी को लेकर इन महिलाओं में कई दिनों से आक्रोश था. महिलाओं ने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया तो उपखंड अधिकारी एवं डीवाईएसपी मय पुलिस जाब्ते के बस स्टैंड पर पहुंच गए. उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, डीएसपी रणवीर सिंह और कार्यवाहक विकास अधिकारी ने महिला श्रमिकों को समझाने की कोशिश की. लेकिन महिलाएं अपनी मांगों पर अडी रहीं. अधिकारियों को तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच करने का आश्वासन देना पड़ा. इसके बाद ही मामला शांत हो सका. महिलाओं के हंगामे के चलते करीब 2 घंटे यातायात बाधित रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details