राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन, तहसीलदार को दिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन - गंगधार तहसील क्षेत्र

किसानों को समय पर मुआवजा न मिलना कोई नई बात नहीं है. अक्सर ऐसा होता है कि प्रकृति की मार झेल रहे किसानों को समय पर मुआवजा नहीं दिया जाता है, जिसे मजबूरन उन्हें प्रदर्शन पर उतारू होना पड़ता है. झालावाड़ जिले के गंगधार तहसील क्षेत्र में भी ऐसा ही हुआ.

झालावाड़, memorandum by farmers

By

Published : Nov 7, 2019, 2:15 PM IST

झालावाड़.जिले के गंगधार तहसील क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया. किसान, मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित हैं. न सिर्फ मुआवजा बल्कि कई ऐसी मांगें हैं, जिन्हें लेकर किसानों को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा.

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन

इन सभी मांगों को लेकर किसानों ने गंगधार तहसील का घेराव करते हुए जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में किसानों ने बताया कि संपूर्ण गंगधार और डग क्षेत्र में 9 माह पूर्व ओलावृष्टि हुई थी, जिसमें बहुत सारे किसानों का मुआवजा अभी बाकी है.

पढ़ें:आवास क्षेत्र को सरकार का पैकेज : अटकीं परियोजनाओं के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का कोष

किसानों की मांगें इस प्रकार से है...

  • ओलावृष्टि और अतिवृष्टि का मुआवजा दिलवाने की मांग
  • पिछले 2 सालों का बकाया बीमा मिलने की मांग
  • अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल में भारी नुकसान के चलते बीमा और मुआवजा दिये जाने की मांग
  • थ्री फेस लाइट रात की जगह दिन में 8 से 10 घंटे दिए जाने की मांग
  • खाद वितरण में चल रही कालाबाजारी को रोकने और समय पर खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग

लंबे समय से मुआवजा और अन्य सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को सैकड़ों किसानों ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार बाल चंद मीणा को ज्ञापन दिया. इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष दानू सिंह, लूना खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह, सुरेश सिंह, गोपाल सिंह, लाल सिंह, शैतान सिंह, कुशाल सिंह और कालू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details