राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजरंग दल ने की दिल्ली में मूर्ति खंडित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग - झालावाड़

दिल्ली के चांदनी चौक स्थित एक धार्मिक स्थल में मूर्तियों को तोड़ने की घटना को लेकर झालावाड़ में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

By

Published : Jul 5, 2019, 11:32 PM IST

झालावाड़. गत दिनों दिल्ली के चांदनी चौक में एक धार्मिक स्थल में मूर्तियों को तोड़ने की घटना को लेकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग झालावाड़ में भी लोगों ने की है. यहां राष्ट्रीय बजरंग दल एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष कपिल शर्मा का कहना है कि उनकी मांग है कि इस षड़यंत्र का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं शर्मा ने कहा कि अगर इस तरीके की घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है तो राष्ट्रीय बजरंग दल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details