अकलेरा (झालावाड़). कोरोना वाइरस की रोकथान और जागरूकता के लिए उपखण्ड कार्यालय अकलेरा में उपखण्ड अधिकारी अंजना शहरावत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में लोगों को ज्यादा भीड़भाड़ वाले आयोजनों से बचने की सलाह दी गई.
इसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी/कार्मिक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी गिरदावर, विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच, पुलिस उप अधीक्षक, कार्यकारी अधिकारी नगरपालिका अकलेरा और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहें.
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वाइरस की बीमारी को लेकर रोकथाम के प्रयास किए जा रहे है. इसमे सभी जिम्मेदारी से कार्य करे. उन्होंने बताया कि कोरोना वाइरस मुख्यतः लोगों के आपस में सम्पर्क में आने के कारण फैलता है. इसमें संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ व्यक्तियों के साथ सम्पर्क में आने के कारण अधिक फैलाव होता है.
सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए है कि वह अपने अपने क्षेत्र में इस वायरस को लेकर लोगों में अधिक से अधिक बचाव के लिए जागरूक करे. इस बीमारी में बचाव ही उपचार है. बचाव के लिए मुख्य रूप से साफ-सफाई रखना आवश्यक है. कोई भी व्यक्ति बेवजह अपने आंख, नाक और मुंह को ना छुए. जहां तक संभव हो भीड़-भाड़ वाले इलाको में जाने से बचें.