झालावाड़.कोरोना वायरस का असर न सिर्फ चाइना में बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. भारत में भी इसके केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर झालावाड़ का चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुका है. चिकित्सा विभाग के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर एक अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें 5 बैड बनाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार चेकअप के लिए एक अलग से भी वार्ड बनाया गया है. साथ ही डॉक्टरों के लिए आवश्यक मास्क और कोट भी मुहैया करवाए गए हैं. साथ ही चिकित्सा विभाग से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.