झालावाड़. जिले में शराब की दुकानों के लिए ठेकेदारों में जबरदस्त होड़ मची हुई है. आबकारी विभाग को लॉटरी के लिए जमकर आवेदन मिल रहे हैं. झालावाड़ में शराब की दुकानों के लिए अब तक 13,113 लोगों ने आवेदन कर दिया है. जिसमें से विभाग ने 11,223 आवेदनों को वेरिफाई भी कर दिया है. आवेदनों की भरमार के चलते आबकारी विभाग को 134 करोड़ का राजस्व मिलने की संभावना है.
शराब की दुकानों के लिए आवेदनों की भरमार के चलते 134 करोड़ के राजस्व मिलने की संभावना
झालावाड़ में शराब की दुकानों के लिए ठेकेदारों में जबरदस्त होड़ मची हुई है. आबकारी विभाग को लॉटरी के लिए जमकर आवेदन मिल रहे हैं. झालावाड़ में शराब की दुकानों के लिए अब तक 13,113 लोगों ने आवेदन कर दिया है. जिसमें से विभाग ने 11,223 आवेदनों को वेरिफाई भी कर दिया है. आवेदनों की भरमार के चलते आबकारी विभाग को 134 करोड़ का राजस्व मिलने की संभावना है.
जिला आबकारी अधिकारी रामरतन मीणा ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से लोग लॉटरी के लिए आवेदन कर रहे हैं. इसमें नेट बैंकिंग व ई-मित्र के माध्यम से पेमेंट किया जा रहा है. अब तक 13,113 लोगों ने आवेदन किया है. जिसमें से हमनें 11,223 आवेदनों को वेरिफाई कर दिया. यह आवेदन 137 देशी शराब के समूहों के किए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की है. जिसमें अर्नेस्ट मनी का सिस्टम हटा दिया है. इसकी वजह से अबकी बार आवेदन करने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. आवेदनों की भरमार के चलते आबकारी विभाग को राजस्व भी अधिक प्राप्त होने वाला है.