राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: मनोहरथाना CHC पर मां और नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसूता की मौत के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने चिकित्साकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है.

jahalawar news,  etv bharat hind news
महिला और नवजात की मौत

By

Published : Aug 14, 2020, 10:53 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़).कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला और नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने चिकित्साकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात 8 बजे वे प्रसूता तो प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी लेकर आए थे. जहां प्रसूता को भर्ती करने के बाद भी किसी ने एक बार भी जांच नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि देर रात प्रसव पीड़ा के दौरान जच्चा, बच्चा दोनों की मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले को लेकर सुबह काफी हंगामा किया.

पढ़ेंःकरौलीः पोखर में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बयान लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर, वहीं, सीएचसी के कर्मचारियों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि महिला को देर रात लेकर आए थे. यहां पर चिकित्सकों की देखरेख में प्रसव किया गया. लेकिन, सुबह महिला और नवजात शिशु की मौत हो गई.

एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

जयपुर में लगातार हो रही बारिश के बीच एक दुखद खबर सामने आई है. कानोता बांध में बोलेरो गाड़ी के बह जाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, घायलों का जयपुर के एक अस्पताल में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details