झालावाड़. जिले के संजीवनी अस्पताल में हुई प्रसूता के मौत का मामला दिन प्रतिदिन रंग बदलता नजर आ रहा है. जहां पहले इस मामले में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही थी. वहीं अब मृतका के परिजनों द्वारा पैसे मांगने की बात सामने आई है.
ऐसे में अब मृतका के परिजनों ने गुरुवार को अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट पर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा. परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से प्रसूता की जान गई है. ऐसे में प्रसूता के 6 दिन की बच्ची और परिवार का ध्यान रखने वाला कोई नहीं बचा है. इसलिए अस्पताल प्रशासन को मृतका के परिवार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए लेकिन वो तो हमारे ऊपर ही ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.