राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Attack on toll plaza worker in Jhalawar: नकाबपोशों ने किया टोलकर्मी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, डीवाईएसपी ने पहुंचाया अस्पताल - चाकूओं से टोलकर्मी पर हमला

टोल से कलेक्शन लेकर जा रहे एक टोलकर्मी पर नकाबपोश बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चाकू के ताबड़तोड़ हमले से टोलकर्मी (Attack on toll plaza worker in Jhalawar) अचेत होकर गिर पड़ा. गंगधार डीवाईएसपी ने अपने वाहन से घायल को अस्पताल पहुंचाया.

Toll plaza worker attacked
टोलकर्मी पर चाकूओं से हमला

By

Published : Dec 16, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 7:09 PM IST

झालावाड़.जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में एक टोलकर्मी पर नकाबपोश बदमाशों ने चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया. अचेत अवस्था में टोलकर्मी कृष्णपाल सिंह को क्षेत्र के डीवाईएसपी ब्रजमोहन मीणा अपने वाहन में अस्पताल ले गए.

गंगधार डीवाईएसपी ब्रजमोहन मीणा ने बताया कि वह दोपहर को डग से चौमहला आ रहे थे. इसी दौरान गांव के पास भीड़ जमा हो रही ​थी. वहां कृष्णपाल सिंह नाम का एक युवक अचेत अवस्था में रोड के साइड में पड़ा मिला. पूछने पर बताया की वह टोलकर्मी है एवं डग टोल बूथ से कैश लेकर आ रहा था. तभी पीछे से आए दो नकाबपोशों ने चाकूओं से टोलकर्मी पर हमला कर दिया.

पढ़ें:Gang rape in Bharatpur: भरतपुर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

मीणा ने अपने वाहन से कृष्ण पाल को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से उसे झालावाड़ रेफर कर दिया गया. वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि कृष्ण पाल सिंह टोल से कलेक्शन लेकर आ रहा था. तभी डग चोमेला मार्ग पर रोजाना के समीप अचानक पीछे से दो बाइक सवार नकाबपोश युवक आए तथा उन्होंने चाकू से कृष्णपाल पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कृष्णपाल गंभीर रूप से घायल हो गया और अचेत होकर नीचे गिर गया.

पढ़ें:Dholpur: जमीन विवाद को लेकर पिता पुत्र पर जानलेवा हमला, पिता को जयपुर हायर सेन्टर किया गया रेफर

बृजमोहन मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी होगी.

Last Updated : Dec 16, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details