झालावाड़.जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में एक टोलकर्मी पर नकाबपोश बदमाशों ने चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया. अचेत अवस्था में टोलकर्मी कृष्णपाल सिंह को क्षेत्र के डीवाईएसपी ब्रजमोहन मीणा अपने वाहन में अस्पताल ले गए.
गंगधार डीवाईएसपी ब्रजमोहन मीणा ने बताया कि वह दोपहर को डग से चौमहला आ रहे थे. इसी दौरान गांव के पास भीड़ जमा हो रही थी. वहां कृष्णपाल सिंह नाम का एक युवक अचेत अवस्था में रोड के साइड में पड़ा मिला. पूछने पर बताया की वह टोलकर्मी है एवं डग टोल बूथ से कैश लेकर आ रहा था. तभी पीछे से आए दो नकाबपोशों ने चाकूओं से टोलकर्मी पर हमला कर दिया.
पढ़ें:Gang rape in Bharatpur: भरतपुर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज