झालावाड़.शहीद पुलिस जवानों की याद में शनिवार को झालावाड़ के जिला मुख्यालय स्थित जे मेहमी स्टेडियम में शहीद दिवस मनाया गया. इस दौरान स्टेडियम में बने शहीद स्मारक पर पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही पुलिस के जवानों ने मार्च पास्ट व हवाई फायर कर शहीदों को सलामी दी. इस मौके पर पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने झालावाड़ पुलिस लाइन में पौधरोपण भी किया. इधर, पूरे कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर सहित पुलिस के अन्य कई आलाधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया गया. साथ ही आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए एसपी ऋचा तोमर ने कहा कि वर्तमान में पुलिस का काम चुनौतियों से भरा है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को कई बार कड़े फैसले भी लेने पड़ते हैं. भारतीय पुलिस के कई जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण की आहुति दे दी. उन्हीं वीरों के बलिदान की याद में हर वर्ष आज के दिन पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है.