राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी की मौत के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश, पीहर पक्ष ने लगाए ये आरोप - पति ने की आत्महत्या की कोशिश

झालावाड़ के झालरापाटन कस्बे के भैंसा पाड़ा इलाके में एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद पति ने आत्महत्या की कोशिश की. मृतका के परिजनों ने इस मामले में पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Married woman suspicious death case in Jhalawar, husband attempted suicide
पत्नी की मौत के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश, पीहर पक्ष ने लगाए ये आरोप

By

Published : May 9, 2023, 6:20 PM IST

Updated : May 9, 2023, 11:25 PM IST

झालावाड़.जिले के झालरापाटन कस्बे के भैंसा पाड़ा इलाके में देर रात एक विवाहिता की तबीयत बिगड़ गई थी. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई. घटना से आहत पति ने आत्महत्या करने की कोशिश की. पति का आईसीयू में इलाज जारी है.

उधर, विवाहिता के परिजनों ने महिला के पति पर ही पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर परिजनों ने झालरापाटन थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया है. पत्नी की मौत की घटना से आहत पति ने भी मंगलवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में झालरापाटन थाना अधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि देर रात को सूचना मिली थी कि झालरापाटन के भैंसा पाड़ा इलाके में रहने वाले मोनूसिंह की पत्नी मानकंवर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया.

पढ़ेंःविवाहिता ने की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया पति और जेठ पर प्रताड़ित करने का आरोप

सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस को दिए पर्चा बयान में मृतक महिला मानकंवर के भाई हर्षित हाड़ा ने बताया कि वह अपनी बहन को गंभीर हालत में लेकर झालरापाटन से जिला अस्पताल आ रहा था, उस दरमियान उसकी बहन ने बताया कि उसके पति ने ही उसकी हत्या का प्रयास किया है. आरोप है कि घटना के दौरान पति अपने दोस्तों के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा था.

पढ़ेंःशादी की सालगिरह से कुछ घंटे पहले विवाहिता ने की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

ऐसे में मृतक महिला के परिजनों की शिकायत के बाद झालरापाटन पुलिस ने विवाहिता के पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. मामले में मोड़ उस समय आया, जब प्रकरण दर्ज होने के बाद मंगलवार को मृतक विवाहिता के पति मोनू सिंह ने भी खुदकुशी की कोशिश की. सूचना के बाद परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए, जहां आईसीयू में उसका उपचार चल रहा है.

बांसवाड़ा में विवाहिता ने की आत्महत्याः जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के जांबूड़ी गांव में एक 20 वर्षीय विवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली. ससुराल और मायके पक्ष को समझाने के बाद मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम कराया गया. हरीश नाम के युवक की पत्नी असीता के आत्महत्या करने पर घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इससे पहले विवाहिता को डॉक्टर के पास ले गए, तो उन्होंने इसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी को मारने के आरोप लगाए. दोनों पक्षों में इसे लेकर विवाद हो गया. कई घंटे की समझाइश के बाद मायका पक्ष पोस्टमार्टम को तैयार हो गया. शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया.

Last Updated : May 9, 2023, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details