राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: विवाहिता ने की जहर खाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप - jhalawar news

झालावाड़ के डग में शनिवार को एक विवाहिता ने विषाक्त खाकर जान दे दी. जिसके बाद परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे. यहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान की खबर, jhalawar news
झालावाड़ में विवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : May 23, 2020, 11:33 PM IST

डग (झालावाड़). जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के गांव बेटीखेड़ी में विवाहिता ने विषाक्त का सेवन कर जान दे दी. परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. जिसकी सूचना विवाहिता के परिजनों और उन्हेल पुलिस को दी. थोड़ी देर बाद ही उन्हेल पुलिस और मृतका के परिजन मौके पर चौमहला अस्पताल पहुंचे और हालात देख कर गमगीन माहौल हो गया. पुलिस ने ढाढस बंधाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की.

झालावाड़ में विवाहिता ने की आत्महत्या

वहीं, थानाधिकारी भंवर सिंह गुर्जर ने बताया कि सूचना मिली कि महिला धापू बाई निवासी बेटिखेडी ने विषाक्त का सेवन कर लिया. जिसे उपचार के लिए सीएचसी चौमहला लेकर आए जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

इस दौरान मृतका की मां मुन्नी बाई निवासी अन्नू पुरा थाना बड़ोद मध्य प्रदेश ने पर्चा बयान दिया. जिसमें उसने ससुर, पति, देवर और देवरानी पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया. साथ ही धापू बाई के पति कान सिंह का देवरानी के साथ अवैध सम्बन्ध का भी आरोप लगाया. साथ ही बताया कि ये चारों मिलकर धापू बाई के साथ प्रतिदिन मारपीट करते थे.

उन्हेल पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की और शव परिजनों को सुपुर्द किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details