झालावाड़.बीते दो दिन पहले झालावाड़ शहर के गावड़ी तालाब में डूबने से विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आराेप लगाया है. इसको लेकर पीहर पक्ष के लोगों ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. एसपी को परिवाद सौंपकर पति और सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है.
सुसराल वालों पर हत्या का आरोप मृतका के भाई शंकर सिंह ने कहा, तीन साल पहले उन्होंने अपनी बहन सपना सिंह का झालावाड़ शहर के कालिदास कॉलोनी निवासी अभिजीत सिंह पुत्र तूफान सिंह के साथ शादी की थी. शादी के बाद से ही सपना को ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे. इसको लेकर सपना लगातार अपने पिता को भी कहती रहती है, लेकिन वे बैठकर मामला सुलझाने की बात कहते रहते थे.
यह भी पढ़ें:गावड़ी तालाब के किनारे मिली विवाहिता की चप्पलें, पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
ऐसे में कुछ दिनों पहले सपना अपनी दादी के मौसर के कार्यक्रम में पीहर गई हुई थी, तभी उसका ससुर उसे शादी में ले जाने का बहाना करके ससुराल ले आया. उसके बाद उसका फोन बंद कर दिया. ऐसे में 2 दिन पहले सपना के ससुर ने उसके पिता को फोन करके सपना के गायब होने की सूचना दी. इस पर पीहर पक्ष के लोग झालावाड़ पहुंचे. जहां पुलिस ने गावड़ी तालाब में 1 दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सपना का शव बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें:झालावाड़: 30 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद तालाब में मिला लापता विवाहिता का शव
पीहर पक्ष के लोगों का कहना है, सपना तैरना जानती थी तो वह डूब कैसे सकती है? इसके अलावा उसके शरीर पर चोटों के निशान भी थे. ऐसे में पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए गावड़ी तालाब में फेंक दिया. ऐसे में पीहर पक्ष ने आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.