झालावाड़. अक्षय तृतीया के आते ही सर्राफा बाजार में रौनक बढ़ने लगी है. अक्षय तृतीया की तिथि से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. इस दिन से अनेक सामूहिक विवाह सम्मेलन व शादियां होने लगती है. ऐसे में लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीदने के लिए सर्राफा बाजारों में पहुंच रहे हैं. जिससे झालावाड़ के सर्राफा बाजार में भी रौनक आ गई है.
हालांकि इस बार सोने के भाव पिछली बार के मुकाबले कुछ ज्यादा है. जबकि चांदी का भाव पिछली बार के मुकाबले कम है. 2018 के मुकाबले सोना इस बार जहां 3000 रुपये महंगा है. पिछली बार सोना 29500 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं इस बार सोना 32500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.