झालावाड़.जिले की घाटोली पुलिस तथा जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करते हुए 150 ग्राम स्मैक सहित एक तस्कर को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपए बताई है.
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन में कई टीमों का गठन किया गया है. बुधवार को पुलिस ददलाई आसलपुर रोड पर नाकाबंदी की गई थी. इसी दौरान आसलपुर गांव की तरफ से भालता निवासी रामलाल तंवर पैदल चलकर आता हुआ दिखाई दिया. युवक ने पुलिस की नाकाबंदी देखकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने जब उसे संदिग्ध मानकर तलाशी ली, तो उसके पास 150 ग्राम स्मैक मिली. पुलिस ने स्मैक को जब्त कर युवक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज किया है.