राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाकाबंदी के दौरान 15 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, कीमत 15 लाख रुपए - 150 ग्राम स्मैक बरामद

झालावाड़ की घाटोली पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ तलाशी, तो उसके कब्जे से 150 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इसकी बाजार कीमत 15 लाख रुपए है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

150 gram smack seized in Jhalawar
15 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2023, 8:41 PM IST

झालावाड़.जिले की घाटोली पुलिस तथा जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करते हुए 150 ग्राम स्मैक सहित एक तस्कर को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपए बताई है.

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन में कई टीमों का गठन किया गया है. बुधवार को पुलिस ददलाई आसलपुर रोड पर नाकाबंदी की गई थी. इसी दौरान आसलपुर गांव की तरफ से भालता निवासी रामलाल तंवर पैदल चलकर आता हुआ दिखाई दिया. युवक ने पुलिस की नाकाबंदी देखकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने जब उसे ​संदिग्ध मानकर तलाशी ली, तो उसके पास 150 ग्राम स्मैक मिली. पुलिस ने स्मैक को जब्त कर युवक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पढ़ें:Operation Flush Out के तहत 27 लाख रुपए की स्मैक बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अब आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करने वाले अन्य तस्करों की जानकारी जुटाने में लगी है. इसके साथ ही पुलिस जल्द पूरे मामले में अनुसंधान कर घटना में शामिल अन्य तस्करों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी. बता दें कि झालावाड़ जिले में पिछले दिनों में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किए हैं. वहीं कई तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बावजूद इसके पुलिस के द्वारा अभी तक तस्करों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई देखने को नहीं मिली है. अधिकतर आरोपी नाकाबंदी के दौरान ही गिरफ्तार हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details