झालावाड़.सदर थाना पुलिस तथा जिला स्पेशल टीम ने शुक्रवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 140 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 14 लाख रुपए बताई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से अनुसंधान में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया है. जिला स्पेशल टीम के द्वारा भी समय-समय पर इनपुट के आधार पर कई क्षेत्रों में नाकाबंदी कराई जा रही है. इसी के तहत शुक्रवार को जिला स्पेशल टीम के इनपुट के बाद सदर थाना क्षेत्र के रायपुर इलाके में नाकाबंदी की गई थी. इसी दौरान एक 40 वर्षीय युवक नारायण सिंह को संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाशी ली गई. उसके पास से 140 ग्राम स्मैक बरामद हुई.