झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग की बीच सड़क तड़प-तड़प कर मौत हो गई, लेकिन काफी देर तक सड़क से गुजरने वाले किसी भी वाहन चालक ने गाड़ी रोक कर उसकी सुध नहीं ली.
तड़प तड़प कर बुजुर्ग की मौत... मामले की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन एक घंटे तक भी 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. ऐसे में तड़प-तड़प कर बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. बाद में मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस वालों ने व्यक्ति की मौत हो जाने के कारण डेड बॉडी नहीं ले जाने का नियम बता कर वापस लौट गए इसके बाद इलाके के लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी.
पढ़ें :भरतपुर: 65 लाख रुपये से अधिक के गबन के मामले में ग्राम विकास अधिकारी और पूर्व सरपंच गिरफ्तार
जिस पर कोतवाली पुलिस एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची व मृतक के शव को जिला एसआरजी अस्पताल पहुंचाया. बाद में मृतक की पहचान झालावाड़ शहर के रूप नगर निवासी बृजेश जोशी के रूप में हुई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सारे मामले में कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन जिले में एक बार फिर सिस्टम की संवेदनहीनता व लचर कार्यप्रणाली के चलते फिर एक जिंदगी की डोर टूट गई.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जिले के सुनेल कस्बे में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद उसके परिजनो को वक्त पर शव वाहिनी नहीं मिली. जिसके बाद मृतक महिला के बेटे ने अपनी मां के शव को हाथ ठेले पर रखकर श्मशान घाट अंतिम संस्कार के लिए पहुंचाया था. इसके बाद ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज फिर झालावाड़ में सिस्टम की लापरवाही से इंसानियत की मौत हो गई.