झालावाड़. जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के कोटडी जागीर गांव में एक निर्माणाधीन कुएं के ढह जाने से श्रमिक मिट्टी में दब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. जेसीबी मशीनों की मदद से लंबी मशक्कत के बाद मिट्टी को हटाया गया, लेकिन तब तक श्रमिक की मौत हो चुकी थी.
मामले की जानकारी देते हुए घाटोली थाना अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोटडी जागीर गांव में एक निजी जमीन पर कुआं खुदाई का कार्य चल रहा था. कुएं पर खुदाई के दौरान 4 से 5 मजदूर लगातार खुदाई के कार्य को कर रहे थे. इसी दौरान लंच टाइम होने के कारण सभी लोग खाना खाने चले गए, लेकिन हीरालाल वहीं रूक गया और कुएं के चारों और मिट्टी को रोकने के लिए लगी प्लेटों को हटाने लगा. जिसके कारण कुएं में अचानक चारों ओर की मिट्टी ढह गई. इसके चलते नीचे काम कर रहा श्रमिक हीरालाल मिट्टी में दब गया.