राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: भवानीमंडी नगरपालिका के वार्डों के आरक्षण के लिए निकाली गई लॉटरी

झालावाड़ के मिनी सचिवालय में भवानी मंडी नगरपालिका के वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. जिला निर्वाचन अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि नगर पालिका भवानीमण्डी के 40 वार्डों के लिए लॉटरी निकाली गई है.

By

Published : Dec 19, 2020, 2:19 PM IST

Jhalawar News, भवानीमंडी नगरपालिका, Lottery for reservation
झालावाड़ में वार्डों के आरक्षण के लिए निकाली गई लॉटरी

झालावाड़.स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिका आम चुनाव 2020 के लिए नगर पालिका भवानीमण्डी में वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई, जिसमें 40 वार्डों का आरक्षण किया गया, इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) निकया गोहाएन और डग विधायक कालूराम मेघवाल सहित कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे.

पढ़ें:रौली: पत्रकार से अवैध वसूली करना टोल कंपनी को पड़ा भारी, 25 हजार का जुर्माना

जिला निर्वाचन अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि नगर पालिका भवानीमण्डी के 40 वार्डों के लिए लॉटरी निकाली गई है, जिसमें वार्ड 4, 5, 15, 17 एवं 24 अनुसूचित जाति, वार्ड 3 व 32 अनुसूचित जाति की महिला, वार्ड 22 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किए गए हैं. वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड 2, 6, 16, 28, 37 और अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड 9, 10, 23 लॉटरी से आरक्षित किए गए हैं. वार्ड 1, 8, 11, 20, 21, 25, 26, 27, 30, 31, 33, 34, 35, 38, 39 एवं 40 सामान्य वर्ग की श्रेणी में रखे गए हैं. वहीं, वार्ड 7, 12, 13, 14, 18, 19, 29 एवं 36 सामान्य महिला के लिए लॉटरी से आरक्षित किए गए हैं.

पढ़ें:रियलिटी चेकः चूरू में जमाव बिंदु के करीब पहुंचा पारा, कैसे गुजर-बसर कर रहे लोग?

इस दौरान कार्यवाहक उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजीवन मीणा, रिटर्निंग अधिकारी भवानीमण्डी रामप्रकाश, कॉग्रेस पाटी के प्रवक्ता मोहम्मद शफीक खान, ओम पाठक, भाजपा के ओम जागिंड़, नन्दलाल वर्मा, बसपा के रामभरोस बैरवा, पूर्व उपाध्यक्ष विनय पोरवाल, नगर पालिका भवानीमण्डी के अधिशाषी अधिकारी राधेश्याम छिम्पा, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल जाटव और मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details