हथियारबंद बदमाशों ने रिहायशी मकान को बनाया निशाना झालावाड़. शहर के तिलक नगर एक्सटेंशन इलाके में देर रात हथियारबंद आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने एक रिहायशी मकान को निशाना बनाया और हथियारों की नोक पर तिजोरी खुलवाकर उसमें रखे 50 हजार रुपए सहित लाखों रुपए के सोने- चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए.
झालावाड़ इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्मिक अनिल राठौड़ ने बताया कि देर रात वे अपने मकान में पत्नी व बच्चे के साथ सो रहे थे. उसी दौरान रात करीब 2 बजे करीब आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद बदमाश बालकनी के रास्ते से उनके मकान में घुस गए और उनके बच्चे और पत्नी के गले पर चाकू लगा दिया. बदमाशों ने पत्नी व बच्चे को जान से मारने की धमकी देते हुए तिजोरी खुलवाई और उसमें रखे 50 हजार रुपए नगदी और करीब 7 से 8 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए.
पढ़ेंःNagaur Robbery Case : कुचामन में दिनदहाड़े डकैती, एक किलो सोना और डेढ़ किलो चांदी लेकर फरार हुए हथियारबंद बदमाश...
पढ़ेंःLoot In Kishangarh: बंदूक की नोक पर घर में घुसकर लाखों की लूट से मचा हड़कंप
बदमाशों ने इस दौरान उनके सामने वाले मकान की भी जाली काटकर अंदर घुसने की कोशिश की थी, लेकिन वे उसमें सफल नहीं हो पाए. घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कोतवाली सीआई बाबूलाल मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. कोतवाली थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.