मनोहरथाना (झालावाड़).मनोहरथाना राजस्थान-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित है. ऐसे में मंगलवार को मध्यप्रदेश के रास्ते से मनोहरथाना के बॉर्डर एरिया में टिड्डी दल के पहुंचने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों और कृषि विभाग के प्रयासों से 4 घंटे बाद टिड्डी दल मध्यप्रदेश की ओर निकला, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें-SPECIAL: अब नहीं झोंका जाएगा किसानों के आंखों में धूल, यहां होगी बीज के गुणवत्ता की जांच
राजस्थान के अंतिम छोर पर स्थित मनोहरथाना में मध्य प्रदेश के चाचौड़ा से टिड्डियों के दल ने मनोहरथाना इलाके में प्रवेश किया, जिससे मनोहरथाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके के गांव में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के चाचौड़ा से महाराजपुरा, रवाशिया रटलाई, भालता, असनावर, बकानी, घोड़ाखेड़ा के पहाड़ी इलाकों से होते हुए टिड्डी दल मनोहरथाना क्षेत्र के गांव में मंडराने लगा.